जगाधरी को पासपोर्ट केंद्र की सौगात

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

सांसद-विधानसभा अध्यक्ष ने किया उदघाटन, जिला के लोगों को राहत

यमुनानगर— क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ के अंतर्गत जगाधरी वर्कशाप में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने किया और पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कवंर पाल ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी चंडीगढ़ आईपीएस पुलिस अधिकारी आईजी शिवास कविराजए मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अम्बाला सुखदेव राज, उपायुक्त रोहतास सिंह खरब, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी आनंद मलिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र खदरी, भाजपा पिछडा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष मदन चौहान, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, रादौर की एसडीएम डा. पूजा भारती, उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यमुनानगर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उदघाटन करते हुए अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि जिला यमुनानगर की जनसाधारण की पासपोर्ट संबंधी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विदेश मंत्रालय व संचार मंत्रालय के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण परियोजना के अन्तर्गत देशभर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक देश के विभिन्न राज्यों में कुल 65 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं। यमुनानगर जिला के लिए यह सराहनीय कदम है, क्योंकि इससे पहले इस क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट संबंधी जरूरतों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र अंबाला या चंडीगढ़ जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा देश में 106 फ्लैगशिप योजनाएं चलाई जा रही है जिससे देश का नक्सा बदल रहा है और विदेशों में भारत का मान.सम्मान बढ़ा है। हरियाणा विस स्पीकर ने कहा कि जिला के लोगों की सुविधा को देखते हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र की बड़ी जरूरत थी और इसको पूरा करने के लिए पासपोर्ट केंद्र की स्थापना की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App