ज्वालामुखी में सड़क पर न सजाएं सामान

By: Feb 27th, 2018 12:05 am

ज्वालामुखी – एसडीएम ज्वालामुखी राकेश कुमार शर्मा,तहसीलदार वेद प्रकाश ने यहां जारी प्रेस बयान में ज्वालामुखी के दुकानदारों से अपील की है कि वे  सड़कों पर सामान न रखें । अतिक्रमण से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दुकानदार स्वयं ही नालियों के पीछे सामान रखें । व्यापार मंडल ज्वालामुखी के प्रधान अनीश सूद ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि दुकानदारों की व्यथा को भी अधिकारी समझें क्योंकि कोई भी दुकानदार छज्जा व काउंटर न लगाए तो उसकी दुकानदारी नहीं चलती है। हर दुकानदार को ये दो चीजें लगानी ही पड़ती हैं छज्जा धूप,पानी, हवा आदि से सामान की रक्षा करता है तो काउंटर उनके सामान की डिस्प्ले करता है। दुकान का सामान तभी बिकेगा जब उसे ग्राहक की नजर के सामने रखा जाएगा। बंद पेटियों में रखा सामान नहीं बिकता है। उन्होंने दुकानदारों को इतनी राहत देने की मांग की है। वहीं विधायक रमेश धवाला ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि दुकानदारों को प्यार से समझा बुझा कर उनकी सहमति से सामान पीछे करवाया जाए न कि किसी प्रकार की अफरा-तफरी मचाकर इससे सरकार की बदनामी होती है। लोग सरकार पर दोष मढ़ते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App