झंडूता बाजार में पकड़ा उद्घोषित अपराधी

By: Feb 11th, 2018 12:07 am

कोर्ट में चल रहा था चोरी का मामला, 2008 से था फरार

बिलासपुर – बिलासपुर पीओ सैल ने उद्घोषित अपराधी  संजय कुमार पुत्र रामदास रोहल झंडूता निवासी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार 12 फरवरी, 2008 को रामेश्वर गिरी महात्मा धुनिशिव मंदिर झंडूता ने पुलिस थाना बिलासपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि धुनिशिव मंदिर झंडूता में आठ फरवरी, 2008 को दो बटलोइयां, ठेकेदार मनोहर लाल की नौ प्लेटे व अन्य सामान चोरी हुआ था। इस चोरी की घटना में संजय कुमार पुत्र रामदास निवासी रोहल झंडूता सहित अन्य तीन लड़कों के खिलाफ पुलिस ने 380, 457, 411, 341 के तहत मामला दर्ज किया था तथा सीजेएम कोर्ट बिलासपुर में मुकदमा चल रहा था। सीजेएम ने संजय कुमार को कई बार गसमन, वारंट व नोटिस जारी किए, लेकिन संजय कुमार कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, जिस पर कोर्ट ने संजय कुमार को 24 अगस्त, 2017 को उदघोषित अपराधी करार कर दिया। पीओ सैल बिलासपुर में संजय कुमार की सुन्हाणी, तलाई व झंडूता सहित अन्य स्थानों में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पीओ सैल को गुप्त सुचना पर संजय कुमार झंडूता बाजार के साथ ही मेहनत मजदूरी का काम करता हुआ मिल गया। पीओ सैल के प्रभारी दौलत राम, महेंद्र कपिल व रवि गौतम ने संजय कुमार को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना सदर एसएसओ के हवाले कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App