झारखंड फुटबाल चैंपियन

By: Feb 7th, 2018 12:06 am

ऊना में प्रतियोगिता, जे एंड के 4-3 से हराया

ऊना — ऊना में चल रही राष्ट्रीय डा. बीसी राय फुटबाल ट्रॉफी प्रतियोगिता झारखंड ने प्रतियोगिता 4-3 से अपने नाम कर ली। मंगलवार को खड्ड के फुटबाल मैदान में फाइनल मुकाबला झारखंड व जम्मू-कश्मीर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच संघर्ष इतना कड़ा था कि निर्धारित समय के बाद 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमे बराबर ही रही। पैनल्टी शूट आउट में झारखंड ने 4-3 से विजेता का खिताब अपने नाम किया। एचपीएफए के मीडिया सलाहकार सत्यदेव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर से कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिनके बीच 27 मैच खेले गए। इस मौके पर फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कताना, कोषाध्यक्ष नरेश राणा, सुरेश सिंह मान, इकराम मोहम्मद, श्याम सुंदर शर्मा, सुरेश कुमार, रोशन खान, मुनीष, प्रदीप, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सैणी, पंकज दत्ता, अश्वनी दत्ता, राकेश दत्ता, अमित सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि खड्ड फुटबाल स्टेडियम में खेल सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसमें खिलाडि़यों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। स्टेडियम में दो अतिरिक्त कमरों को बनाने के लिए जिला उपायुक्त को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App