टिक्कम कुमार स्टूडेंट ऑफ दि ईयर

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

पांगणा के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि ने नवाजे होनहार

करसोग  – उपमंडल करसोग के आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांगणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में करसोग के विधायक हीरा लाल पहुंचे। इस मौके पर मुख्यातिथि हीरा लाल सहित जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा, पंचायत समिति सदस्य तारा देवी, भीमा देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कर्म चंद, प्रधान ग्राम पंचायत पांगणा शांता शर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निर्मल ठाकुर, अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं में धर्म पाल गुप्ता, चमन गुप्ता, जितेंद्र महाजन, चेतन शर्मा, देवी राम पूर्व प्रधान, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरोठी, मुख्याध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय छंडयारा व विभिन्न विभागों से आए अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन मुख्यातिथि व अविभावकों के समक्ष रखा, जिसमें विद्यालय में हुई सत्र 2017-18 के दौरान अकादमिक, सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उन्हें बधाई दी व प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया। मुख्यातिथि विधायक हीरा लाल ने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण व जीवन में नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में बारहवीं कक्षा की परीक्षा में राज्य सूची के अनुसार लैपटॉप के लिए चुने गए दस विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया व राज्य स्तर पर गणतंत्र दिवस में हुई एनएसएस परेड में भाग लेने वाले दो विद्यार्थियों टिक्कम कुमार व रितिका तथा राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी, मॉडल में अनिकेत गुप्ता, रितिका, जतिन व पुनीत कुमार को, राज्य स्तरीय खो-खो में प्रतिभागी रहे महेंद्र कुमार व कविता आदि को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय स्तर पर चुने गए स्टूडेंट ऑफ  दि ईयर जमा दो के छात्र टिक्कम कुमार को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App