टीएमसी में एमआरआई-सीटी स्कैन की नई मशीनें जल्द

By: Feb 6th, 2018 12:05 am

मरीजों की समस्या को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय, अस्पताल प्रशासन से नई मशीनों के लिए मांगी प्रोपोजल

टीएमसी – प्रदेश के दूसरे बड़े मेडिकल कालेज टांडा के प्रति जयराम सरकार ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। सरकार के ध्यान में टीएमसी का जो भी मामला प्रशासन की ओर से लाया जा रहा है उस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार टांडा अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब एमआरआई और सीटी स्कैन करवाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार की ओर से अस्पताल के लिए सीटी स्कैन और एमआरआई की नई मशीनों के लिए टीएमसी अस्पताल प्रशासन से प्रोपोजल मांगी गई है। अस्पताल प्रशासन प्रोपोजल बनाने में लगा है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही दो नई मशीनें टांडा अस्पताल में लगा दी जाएंगी।  गौरतलब है कि मौजूदा समय में एमआरआई और सीटी स्कैन करवाने वालों का यहां काफी रश रहता है। क्योंकि यह अस्पताल निचले हिमाचल के पांच से छह जिलों को कवर करता है। खासकर एमआरआई के लिए तो मरीजों को डेढ़ से दो महीनों तक की डेट कई बार डाली जाती है। कारण यहां एमआरआई की एक मशीन है, जो कि दस साल पुरानी हो गई है।  शायद यही कारण है कि मरीजों को सुविधा देने के लिए टीएमसी में एमआरआई सुबह से लेकर शाम तक किए जाते हैं। हालांकि एक दिन में आठ से नौ एमआरआई किए जा सकते हैं, लेकिन यहां का स्टाफ कई बार दिन में 14 से 15 एमआरआई भी कर देता है। क्योंकि कुछ एमआरआई एमर्जेंसी के होते हैं। इसी तरह टीएमसी में रोजाना होने वाले सीटी स्कैन की संख्या भी 20 से 25 के बीच है। टांडा अस्पताल में मरीजों की सुविधा को देखते हुए जल्द ही एक और डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई जा रही है। इसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं। बता दें कि टांडा में अभी एक्स-रे की एक डिजिटल और दो नॉर्मल मशीनें हैं। यहां हर रोज 200 से 250 एक्स-रे होते हैं। कई बार मशीनें खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App