टीम बनकर कार्य करें

By: Feb 10th, 2018 12:05 am

मंडी—नगर परिषद मंडी अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने नगर परिषद कर्मचारियों से कहा है कि वे ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करें तथा अगर कोई परेशानी व कठिनाई आती है तो बात उनके ध्यान में लाई जाए। नगर परिषद अध्यक्ष अपना कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार को नगर परिषद कर्मचारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी, उन्होंने कहा कि जिस कर्मचारी को जो दायित्व सौंपा गया है, उस दायित्व का निर्वहन ठीक ढंग से करें, अच्छा व्यवहार व बर्ताव आम लोगों के साथ करें, शालीनता से काम करें । नगर परिषद अध्यक्ष ने बैठक में प्रत्येक कर्मचारियों की कार्य समीक्षा की तथा उनको पेश आ रही परेशानी को भी जानना चाहा, ताकि नगर परिषद कार्यालय में कार्य दक्षता बढ़े। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वास्त किया कि जो भी सहयोग उनसे चाहिए, सरकार के स्तर का चाहिए, उन्हें मिलेगा मगर कर्मचारी अपनी क्षमता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व व सौभाग्य की बात है कि हमारे जिला से प्रदेश को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रूप में मिला है। उन्होंने मंडी शहर के विकास कार्यों के लिए खुलकर सहयोग देने का वादा किया है। नगर परिषद अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 100वें दिन के एजेंडे पर अमल करने के आदेश भी दिए तथा कहा कि हम तीब्र गति से शहर हित में एक टीम बनकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए सभी पार्षद एकजुट हैं, पार्षदों के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर तत्काल से अमल लाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App