ठाकुर महेंद्र सिंह आज से 5 मार्च तक धर्मपुर प्रवास पर

By: Feb 28th, 2018 12:05 am

धर्मपुर, सरकाघाट —सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 28 फरवरी से पांच मार्च 2018 तक मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वह विभिन्न सड़कों के कार्य का शुभारंभ करेंगे तथा जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। 28 फ रवरी को महेंद्र सिंह ठाकुर अपर कुम्हारड़ा तथा बनेरड़ी झरेडा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाली सड़कों के कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद बारल, डीडणू, रियूर, भेड़ी तथा ज्योढण सड़कों के कार्य का भी शुभारंभ करेंगे। पहली मार्च को संधोल में खेल मैदान के कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद बैरी, प्रौण, रांगड, खडून, तडून, समौड तथा सकलाना में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। जबकि दो मार्च को टीहरा में मनरेगा के सामान का आवंटन, खौदा चंदपुर सड़क, कांगू  का गहरा तथा ठाणा सड़कों का शुभारंभ करेंगे। इसके अतिरिक्त माशला, मोरतन, बाहरू, धनराशि और मढ़ी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। तीन मार्च को महेंद्र सिंह ठाकुर बनवार, बनाल, हवाणी, ठाणा, लंगेहड़, तड़ा, रखेडा, भरौरी तथा मढ़ी बनवार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। जबकि चार मार्च को दयोल कनुही छेज ग्वैला सड़क का शुभारंभ करने के बाद देयोल, टौरखोला, कून, खजुरठी, चोलंगढ, देवगढ़, लखरेढ़, गदीधार हियूण नल्याणा तथा मढ़ी में जन संपर्क और पांच मार्च को जंधरू खुर्द सड़क का शुभारंभ करने के बाद बदार, कलोट, भवानी तथा सैण में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App