डंगार में जांचा 900 लोगों का स्वास्थ्य

By: Feb 6th, 2018 12:05 am

डंगार चौक – घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले डंगार चौक में चेतना संस्था एवं हिमालय हैल्थ एक्सचेंज के संयुक्त तत्त्वावधान सौजन्य से एकदिवसीय बहु विशेषज्ञ चिकित्सा का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया। विधायक राजेंद्र गर्ग को डंगार पंचायत के पूर्व प्रधान जगरनाथ शर्मा ने टोपी और शॉल देकर सम्मानित किया। शिविर 27 डाक्टरों ने लगभग 900 लोगों का  स्वास्थ्य की जांच की। विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य हो व निरोगी हों। इसके लिए समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन होना चाहिए, ताकि लोगों को घरद्वार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। स्वास्थ शरीर में ही स्वस्थ विचारों का निवास होता है। निरोगी काया हर व्यक्ति की पहली इच्छा होती है। ऐसा तभी संभव है, जब हम अपने स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच करवाते रहेंगे। डाक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की व कुछ मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल में जांच हेतु जाने का परामर्श दिया गया। इस अवसर पर डंगार पंचायत पूर्व  प्रधान लच्छू राम, जोरावर सिंह, कमल राव, अनिल शर्मा व दीनानाथ शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App