डुग्घा पुल बनेगा डबललेन

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

टेंडर से लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरीं, 62 लाख से होगा निर्माण

हमीरपुर  – डुग्घा के तंग पुल की जगह लोक निर्माण विभाग डबललेन पुल का निर्माण करेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर प्रवास के दौरान इस पुल की नींव पत्थर रखा है। इस पुल के लिए 62 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के अधिशाषी अभियंता एनपीएस चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए टेंडर से लेकर दूसरी तमाम औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। निर्माण कार्य के दौरान इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की जाएगी। रोड के बंद होने पर सारी ट्रैफिक बाइपास रोड से डाइवर्ट की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही बंद करने के लिए उपायुक्त से अनुमति मांगी गई है। एनपीएस चौहान ने बताया कि पुल के निर्माण में अड़चन बने तीनों पेड़ों को भी विभाग द्वारा कटवाया जा चुका है। इस पुल के निर्माण से पहले उपरोक्त स्थान पर तीन पेड़ काटे गए हैं। इसके लिए वन विभाग को पत्र लिख अनुमति मांगी गई थी। डबललेन पुल का निर्माण कार्य तीन से चार महीने के भीतर पूरा किए जाने का टारगेट रखा गया है। लिहाजा जल्द ही डुग्घा नाले पर बने तंग पुल का निर्माण कार्य शुरू कर इसे डबललेन पुल में तबदील किया जाएगा। पुल के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर डे-नाइट शुरू किया जाएगा। बता दें कि डुग्घा नाले पर बना यह पुल तंग होने के साथ-साथ डेंजरजोन में से एक है। पुल पर बस के नाले में से गिर जाने से कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। आए दिन इस पुल पर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। हादसों से संज्ञान लेते हुए अब लोक निर्माण विभाग पुल को चौड़ा करने जा रहा है। इससे एक तरफ  जहां वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बढ़ते हादसों पर भी अंकुश लग पाएगा। सालों से बदहाली के आंसू रो रहे डुग्घा के इस पुल के दिन अब जल्द बहुरेंगे। इस तंग पुल को अब डबललेन ब्रिज की सौगात मिलने वाली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App