तो धर्मपुर के कई वार्ड रहेंगे प्यासे

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

धर्मपुर— कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन(चंबाघाट) तक बन रहे फोरलेन में यदि धर्मपुर में सड़क के अंडर ग्राउंड जा रही पानी की पाइपों का कंपनी द्वारा हल्की सी चूक बरती गई, तो धर्मपुर पंचायत तहत आने वाले कई वार्डों में पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग धर्मपुर द्वारा लोगों को पानी की किल्लत न आने के लिए कमर कस ली है और फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी को लिखित में आदेश भी जारी कर दिए हैं, ताकि समय रहते पानी की पाइप का सही ढंग से रख-रखाव हो सके। गौर हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर स्थित धर्मपुर मार्केट के समीप बीते गुरुवार फोरलेन कंपनी द्वारा सड़क की लेबलिंग व पहाड़ काटने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ध्यान रहे जहां पर फोरलेन का कार्य किया जा रहा है, वहां से धर्मपुर पंचायत के कई वार्डों के लिए टैंक की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन जा रही है यदि इन पाइपों का सही प्रकार से रख-रखाव नहीं किया गया और समय रहते पानी कि पाइपों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो सैकड़ों लोगों को पानी की भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वहीं, दूसरी ओर सुक्की जोहड़ी के समीप फोरलेन का कार्य चला होने से लोगों को पानी की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी प्रियंका, नीलम, सतबीर, नरेश, अशोक, कुलवंत ने बताया कि फोरलेन कंपनी सुक्की जोहड़ी में सड़क की लेबलिंग का कार्य शुरू होने से पानी की पाइपें खराब हो गई थीं। उन्होंने बताया कि पाइपें लगभग 25 दिनों से ज्यादा समय से खराब हुई पड़ी हैं, जिससे पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App