थाना की टीम ने जीती कबड्डी

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

 बद्दी— दून हलके के तहत गांव लेही में ग्रामीणों द्वारा आयोजित द्वितीय स्वर्गीय ज्ञान सिंह मेमोरियल कबड्डी कप के खिताब में 60 किलोग्राम वर्ग में थाना व ओपन वर्ग में दभोटा की टीम ने बाजी मारी है। 60 किलोग्राम वर्ग में थाना ने साई होस्टल बिलासपुर की टीम को आठ अंकों से मात देकर ट्रॉफी हासिल की है। थाना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 अंक प्राप्त किए, वहीं साई होस्टल बिलासपुर की टीम 24 अंक ही प्राप्त कर सकी। इसी तरह ओपन मुकाबले में मैच एक तरफा रहा, जिसमें दभोटा की टीम ने राजपुरा की टीम को 21 अंकों से मात दी। दभोटा की टीम ने 39 अंक प्राप्त किए और राजपुरा की टीम मात्र 18 अंक ही प्राप्त कर सकी। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की तीन दर्जन के करीब टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम की विजेता टीम को 21000 रुपए व उपविजेता को 15000 की इनामी राशि व ट्रॉफी दी गई। वहीं, ओपन वर्ग में विजेता टीम को 51000 रुपए व उपविजेता टीम को 41000 हजार रुपए व ट्रॉफी दी गई। इसके अलावा प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाडि़यों को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह में भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेता व उपविजेता टीमों को इनाम बांटे। उन्होंने आयोजकों के इस कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों को 5100 रुपए की राशि भी मौके पर भेंट की। दून के पूर्व विधायक विनोद चंदेल ने समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए आयोजकों को 5100 रुपए दिए।

मौके पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. श्रीकांत, कैप्टन डीआर  चंदेल, दून भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवीर ठाकुर, हंसराज चंदेल, जिला परिषद सत्या देवी, चौधरी भगवान दास, प्रीत चौधरी, प्रीतमपाल ठाकुर, सरवन चंदेल, कृष्ण कौशल, लोकेश दत्ता, कश्मीरी लाल उपप्रधान, गोपाल चौधरी, हरनेक ठाकुर, नसीब चौधरी, राजेंद्र झल्ला, जेएमएस के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार राजू, छोटू लाल दभोटा, दीवान चौधरी, विजय चंदेल, थाना पंचायत के प्रधान तरसेम चौधरी, लेही पंचायत के उपप्रधान योगराज, राजन बांठ, अशोक कुमार  प्रधान, सुनील ठाकुर लाक्खा, अजय ठाकुर, खुशी राम, मुतियार लादी, निशांत ठाकुर, अमरिक ठाकुर, रामगोपाल, विक्की लेही, कमल, गुरमुख, निर्मल, जसवंत, हरवंश राणा, राणा कडुआना, भूपेंद्र सिंह, मीठा चौधरी, मंगल, गोल्डी व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App