दस मार्च से शुरू होंगी कोचिंग क्लास

By: Feb 8th, 2018 12:10 am

प्रदेश विश्वविद्यालय का पूर्व परीक्षा केंद्र कक्षाओं के लिए तैयार, एनईईटी और जेईई के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा केंद्र इस वर्ष कोचिंग कक्षाओं के लिए  पूरी तरह से तैयार है। कोचिंग के लिए शेड्यूल भी केंद्र की ओर से तैयार कर लिया गया है और अब जल्द ही इसे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इस बार केंद्र में मार्च माह से कोचिंग कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। विवि में स्थापित यह पूर्व परीक्षा केंद्र विवि के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान करता है। केंद्र मुख्य रूप से अनुसुचित जाति, जनजाति के छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए स्थापित किया जाता है, लेकिन केंद्र में सामान्य वर्ग के छात्रों को भी कम कीमत पर कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपलब्ध करवाई जाती है। इस वर्ष कोचिंग सेंटर में दस मार्च से कक्षाएं शुरू होंगी। इसको लेकर विवि 20 फरवरी को  शेड्यूल जारी करेगा। जो शेड्यूल तैयार किया गया है, उसमें कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि से लेकर पात्रता और कोचिंग कक्षाओं से संबंधित पूरा ब्यौरा शामिल किया गया है। छात्रों की सुविधा के लिए इसे वेबसाइट पर 20 फरवरी अवकाश समाप्त होने के बाद जारी कर दिया जाएगा। पूर्व परीक्षा केंद्र की ओर से जो आंरभिक शेड्यूल कोचिंग के लिए तैयार किया गया है, उसके आधार पर 10 मार्च कोचिंग बैच में प्रवेश को अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों सहित सामान्य वर्ग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि रहेगी। इसके अलावा 15 से 20 मार्च तक 45 दिनों के कोचिंग की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न विषयों की कोचिंग के लिए आरक्षित वर्ग के लिए पांच लाख की अधिकतम वार्षिक आय की सीमा तय है। इस आय सीमा के दायरे में आने वाले छात्रों को कोर्स मुफ्त में करवाया जाएगा। वहीं सामान्य वर्ग के कोचिंग बैच में प्रवेश लेने वाले छात्रों से सेंटर फीस विवि नियमों के आधार पर लेगा। कोचिंग संस्थान में अनुसूचित जाति जनजाति की 20 और 18 सीटें, जबकि एससी ओबीसी के लिए प्रवेश में 70ः30 के अनुपात में सीटें आरक्षित रहेंगी। कुल मिलाकर इस कोर्स में आरक्षित वर्ग से 50 सीटें भरी जाएंगी। सेंटर के अधीक्षक प्रो. जोगिंद्र धीमान ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के लिए संस्थान हर वर्ष इसी वर्ष भी कोचिंग कक्षाएं छात्रों के लिए लगा रहा है।

नीट, एमफिल, पीएचडी पर भी ज्ञान

विवि का पूर्व परीक्षा केंद्र सत्र में वर्ष भर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देता है। इसमें नीट के साथ जेईई और एमफिल, पीएचडी सहित नेट, सेट और बैंक परीक्षाओं की कोचिंग भी केंद्र में छात्रों को प्रदान की जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App