दाड़लाघाट के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

By: Feb 4th, 2018 12:05 am

 दाड़लाघाट— छात्रों में कौशल को विकसित करने के लिए विद्यालय में चल रहे व्यावसायिक अध्ययन के अंतर्गत शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट के पर्यटन विभाग के नौवीं और दसवीं कक्षा के 63 छात्र-छात्राएं टूरिज्म ट्रेड में फील्ड विजिट पर औद्योगिक यात्रा के लिए इंडियन एयरपोर्ट शिमला (जुब्बड़हट्टी) ले जाया गया। वहां पर छात्रों को एयरपोर्ट व्यवस्था, एयरवेस पर हवाई जहाज की लैंडिंग, उड़ान और एयर बस में आत्म सुरक्षा के नियमों के विषय में वहां के एयर सहायक कमांडेंट के एस सिंह ने महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही दाड़ला स्कूल की प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने विद्यार्थियों को पर्यटन से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर ऐसे अनेक कार्य हैं, जिनमें बच्चे जॉब प्राप्त कर सकते हैं। व्यावसायिक अध्ययन के को-आर्डिनेटर हंसराज शर्मा और विषय विशेषज्ञ अध्यापक कामेश्वर दत्त ने भी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसके बाद छात्रों को शिमला के ऐतिहासिक एडवांस स्टडी का भ्रमण भी करवाया गया। छात्रों ने पर्यटन संबंधी महत्त्वपूर्ण जानकारियां तो हासिल की ही साथ में नए पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर यात्रा का भरपूर आनंद उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App