दिमाग में खून जमने से बच्चा बेहोश

By: Feb 6th, 2018 12:05 am

टांडा में चल रहा इलाज, गरीब मां-बाप ने दानियों से लगाई गुहार

भोरंज  – राजकीय उच्च पाठशाला बडैहर में नौवीं कक्षा के छात्र विनय कुमार के दिमाग में खून जम जाने से मुर्छा अवस्था में चला गया। पिता विजय कुमार ने बताया कि बेटे को 27 जनवरी शनिवार को घर पर अचानक तेज बुखार आने पर पीएचसी भरेड़ी में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डाक्टर ने सरकाघाट अस्पताल के लिए रैफर कर दिया,  लेकिन बच्चे को सरकाघाट के बजाय क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर ले जाया गया। बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। वहां पर बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बच्चे के पिता ने अपनी असमर्थता दिखाते हुए लोगों से बच्चे के आपरेशन व दवाइयों के लिए सहायता मांगी है। स्कूल मुख्याध्यापक राजेंद्र सोनी ने बताया कि स्कूल के नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को तेज बुखार आने से उसके दिमाग में थक्का जम गया है। इससे बच्चा मुर्छा अवस्था में टांडा मेडिकल कालेज में दाखिल है। बच्चे के माता-पिता गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। दिहाड़ी लगाकर परिवार का पेट पाल रहे हैं। स्कूल के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग 30 हजार रुपए की धनराशि पीडि़त छात्र के माता-पिता को सौंप दी गई है। स्कूल की तरफ से शिक्षा उपनिदेश्क उच्चतर हमीरपुर को भी पीडि़त छात्र की आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र भेज दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App