दिल्ली में राष्ट्रपति देखेंगे 18 छात्रों के साइंस मॉडल

By: Feb 20th, 2018 12:16 am

सोलन  – ठोडो मैदान सोलन में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्यातिथी के रूप में शिरकत की। उन्होंने मौजूद छात्रों से कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे महत्त्वपूर्ण है, जबकि विजेता रहना इतना महत्त्वपूर्ण नहीं है। जिला स्तर से राज्य स्तर तक पहुंचना ही अपने आप में एक उपलब्धि है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रर्दशनी में 80 प्रतिशत बच्चे सरकारी स्कूल से आए हैं, इससे पता लगता है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 18 बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया। ये बच्चे अब अपै्रल में दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रदर्शनी का लोहा मनवाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर भी 60 बच्चों का चयन किया जाएगा। चुने हुए बच्चों को राष्ट्रपति के सामने भी अपनी प्रदर्शनी को दिखाने का अवसर मिलेगा। जानकारी के  अनुसार प्रतियोगिता में 177 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें कि 78 लड़कियां व 99 लड़कों द्वारा प्रदर्शनी लगाई है। प्रतियोगिता में 115 सरकारी स्कूल, तो 58 प्राइवेट स्कूलों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। तीन दिन तक निर्णायक मंडल के महावीर सिंह, एमएस बारी, अमन सिंह अहलूवालिया व हरदेव चौधरी ने बच्चोंे द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को बारीकी से जांचा व इनमें से 18 बच्चों की प्रदर्शनी का चयन किया गया। चयनित बच्चों में  हमीरपुर की रिया, कुल्लू की दीक्षा, बिलासपुर के दीपक चंदेल, कूल्लू की पूनम, कूल्लू के मृगेश ठाकुर, शिमला के नवनीत देष्टा, कांगडा के वैभव, कु ल्लू के अथर्व शर्मा, बिलासपुर के रवि कुमार, हमीरपुर के सूर्यांश, हमीरपुर की श्रेया कटोच, बिलासपुर की पलक, हमीरपुर की मीनाक्षी कुमारी, चंबा के साहिल, ऊना के विनायक राणा, ऊना के गोविंद कौशल, बिलासपुर शमा खान व कांगडा की वैशली डोगरा का चयन किया गया। वहीं बच्चों को शिक्षा मंत्री द्वारा पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर स्टेट नोडल आफिसर शिव कुमार, राजेश कशयप, श्रीकांत शर्मा, गोविंद राम, शीला कुमारी, रविंद्र परिहार, पवन गुप्ता, एससीईआरटी की प्रधानाचार्या रीटा शर्मा, सोलन एसडीएम आशुतोष गर्ग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App