दूध-दही से शिवलिंग का जलाभिषेक

By: Feb 14th, 2018 12:05 am

 कुनिहार— कुनिहार जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों में शिवरात्रि पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। खराब मौसम के बावजूद सुबह से ही मंदिर और शिवालयों में लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। कुनिहार की प्राचीन शिव तांडव गुफा, शिव मंदिर तालाब, प्राचीन शिव मंदिर हाट कोट, शिव गुफा डयारस, शिव मंदिर हरिपुर आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सभी मंदिर शिव भजनों से गुंजायमान थे। सबसे ज्यादा भीड़ प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में देखने को मिली जहां सुबह चार बजे से लोग गुफा में आने शुरू हो गए व दोपहर तक गुफा में भारी भीड़ हो जाने से श्रद्धालुओं को कई-कई घंटों तक लाइनों में लगकर गुफा में बने प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने पड़े व शिव भक्तों ने प्राकृतिक पिंडी पर बिल्व पत्र, दूध, दहीं, घी, शहद शक्कर, गंगा जल अर्पित किया। समिति द्वारा गुफा को जहां इस पावन पर्व पर सुशोभित किया गया है, वहीं गुफा में दर्शनों के लिए तांडव पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। कुनिहार जनपद में आज जहां शिव गुफा में गाजर का हलवा व फलों का प्रसाद बांटा गया, तो वहीं कुनिहार बाजार में भी लोगों ने दूध व फलों का प्रसाद वितरण किया। हाटकोट के प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर में हर-हर महादेव शिव कांवड़ संघ कुनिहार के सदस्यों ने भी कई प्रकार का प्रसाद भक्तों में बांटा। कुनिहार क्षेत्र में वातावरण शिवमय बना रहा वहीं भजन-कीर्तन तो कहीं हर हर महादेव व भोले शंकर के जयकारे का उद्घोष हो रहा था। शिव तांडव गुफा समिति के सौजन्य से शिव रात्रि पर्व पर शिव महापुराण कथा का सफल आयोजन किया गया।  शिव गुफा समिति के प्रधान राम रतन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी को गुफा परिसर में समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा व इस दौरान भक्तों के लिए शिव भोले की आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी। इस दौरान समिति के प्रधान राम रतन तनवर, उपप्रधान अमरीश ठाकुर, सचिव गोपाल कृष्ण, गुमान सिंह, रविंद्र गर्ग, साहिल ठाकुर, संजय शर्मा, दलीप कुमार, सुनील गर्ग, कुलदीप कुमार सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App