दून वैली स्कूल में मनाया ग्रेजुएशन डे

By: Feb 1st, 2018 12:10 am

नालागढ़— दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ के जमा एक के विद्यार्थियों ने जमा दो के विद्यार्थियों के प्रति सम्मान व प्रेम को समर्पित करते हुए ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई, वहीं स्कूल के विद्यार्थियों को अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड देकर भी नवाजा गया। इनमें दीपक चौहान, तुषार मौली, मल्लिका त्यागी, अनमोल कौर, अंशित व शुभम राणा को अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में माननीय उच्च न्यायालय के सीनियर एडवोकेट आरके गौतम व उनकी पत्नी नीता गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि समारोह में स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा, सचिव अनूप शर्मा, प्रिंसीपल पीएन अशोक विशेष रूप से उपस्थित हुए। मंच का संचालक अंशुमन, चक्षु, साक्षी व रजनी ने बखूबी ढंग से निर्वहन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना हे जगदाता, विश्वविद्याता, हे सुख शांति निकेतन से की गई। जमा दो के विद्यार्थियों को टाइटल्ज देकर उनके प्रति प्यार व सम्मान जताया और स्कूल प्रबंधन की ओर से जमा दो के विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया। स्कूल के प्रिंसीपल पीएन अशोक ने जमा दो के विद्यार्थियों को देश और समाज के हित में उचित आचरण का पालन करने और जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App