दो कमांडर समेत चार नक्सली ढेर

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

झारखंड के पलामू में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता 

पलामू/रांची— झारखंड के पलामू जिला में पुलिस और सुरक्षा बलों ने मध्य क्षेत्र के नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। सोमवार की सुबह मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के दो टॉप कमांडरों को उनकी दो महिला साथियों के साथ मार गिराया। इनकी पहचान सब जोनल कमांडर राकेश भुइयां, लल्लू यादव, रुबी कुमारी एवं रिंकी कुमारी के रूप में हुई है। राकेश भुइयां पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। लल्लू यादव उर्फ विमल यादव उर्फ गणेश यादव पांच लाख रुपए का इनामी नक्सली था। विमल बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया का रहने वाला था। सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के जन संपर्क अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोमवार सुबह करीब 8:50 बजे पलामू जिला के छतरपुर थाना के तारुदाग गांव में मलंगा पहाड़ के पास सीआरपीएफ के 134वीं बटालियन की टीम का माओवादी राकेश भुइयां के दस्ता से सामना हुआ। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली भाग खड़े हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App