नगर निगम की लक्ष्य योजना हांफी, 50 लाख रुपए फंसे

By: Feb 6th, 2018 12:05 am

धर्मशाला – नगर निगम धर्मशाला की मनरेगा की तर्ज पर शहरी लोगों को रोजगार प्रदान करने की लक्ष्य योजना धड़ाम हो गई है। लक्ष्य योजना के तहत किए गए कार्यों को लेकर लगभग 50 लाख रुपए अधर में ही लटके हुए हैं। निगम के विभिन्न वार्डों के तहत हो रहे कार्यों में भुगतान लटकने से पार्षद और मनरेगा वर्कर भी पूरी तरह से परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में लक्ष्य भुगतान रुकने पर निगम की आम बैठक में हंगामा हो सकता है। नगर परिषद धर्मशाला के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सात पंचायतों को नगर निगम में शामिल किया गया था। इसके तहत आने वाले पंचायतों और गांवों में लोगों के रोजगार के लिए मनरेगा के तहत कार्य किया जा रहा था, लेकिन निगम में शामिल होने पर लोगों के रोजगार पर रोक लग गई थी। इसे देखते हुए नगर निगम धर्मशाला ने आम लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए लक्ष्य योजना को शुरू किया था। इसके तहत साल के 365 ही दिन कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध करवाने की बात की गई थी। योजना के तहत होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए कार्ड धारकों को भी रोजगार उपलब्ध करवाना है, लेकिन नगर निगम धर्मशाला में होने वाले लक्ष्य के कार्यों में 50 लाख से अधिक बजट का भुगतान ही नहीं हो पाया है।  उधर, नगर निगम की महापौर रजनी व्यास ने बताया कि लक्ष्य योजना को जारी रखने का प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि भुगतान की राशि का भी जल्द ही हल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App