नाचन में पीएम कृषि-सिंचाई को 16 करोड़

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

डोलधार स्कूल में कमरे के उद्घाटन के अवसर पर बोले सांसद रामस्वरूप शर्मा

सुंदरनगर – सांसद रामस्वरूप शर्मा ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला डोलधार में कमरे और लगभग दो लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन भड़ेहतर का उद्घाटन किया। डोलधार में जनसभा को संबोधित करते हुए रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त बच्चों तथा धातृ महिलाओं को पोषाहार भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 16 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें से चार करोड़ रुपए जैदेवी, पलौहटा क्षेत्र, 10 करोड़ रुपए चैलचोक व बासा तथा दो करोड़ रुपए चुगाहन क्षेत्र में व्यय किए जा रहे हैं।  उन्होंने स्थानीय स्कूल के खेल मैदान निर्माण, पंचायत घर के अधूरे कार्य को पूरा करने तथा सागरी से जवाला संपर्क सड़क के निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय स्कूल को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए पांच हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर विधायक विनोद कुमार ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भटेतर कैंची मोड से देलगी संपर्क मार्ग तथा फगवास गुलथी संपर्क मार्ग पर 50.50 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। स्थानीय पंचायत की प्रधान लीला देवी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। नाचन भाजपा मंडल के अध्यक्ष रविंद्र राणा तथा केंद्र मुख्याध्यापक दया राम ने भी अपने विचार रखे। जिला परिषद सदस्य प्रोमिला ठाकुर, उपप्रधान प्रीतम सिंह, खंड विकास अधिकारी विद्या ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजु बाला व बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्ण पाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App