नादौन में सीवरेज के लिए खोदी नालियां बनीं सिरदर्द

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

 नादौन— नादौन में एनएच पर सीवरेज के निर्माण कार्य में सड़कों के किनारों पर खोदी गई नालियों में भरी गई मिट्टी के कारण वाहनों के धंसने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं पैदल यात्रियों के लिए दलदल में चलना मुश्किलों भरा हो चुका है। लोगों ने इस समस्या से विभाग को वर्षा होने से पहले ही अवगत करवाया था, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। पहली ही वर्षा ने एनएच विभाग की कार्य प्रणाली की पोल खोल दी है। वर्षा के समय पहले ही दिन एनएच-70 तथा 88 पर कई स्थानों पर सीवरेज के लिए दबाई गई पाइपों के ऊपर डाली गई कच्ची मिट्टी पर कई वाहन धंसे हुए देखे गए। लोगों का कहना है कि विभाग ने इस निर्माण कार्य के समय खोदी गई नालियों को पक्का नहीं किया और अब लोगों तथा वाहन चालकों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया विभागीय लापरवाही का खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को ऐसे ही कई स्थानों पर तो पैदल यात्रियों को चलना मुश्किलों भरा रहा, जबकि वाहनों से उछलने वाले कीचड़ ने भी पैदल राहगीर को काफी परेशानी में डाले रखा। लोगों की मांग है कि विभाग इस कार्य में प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करे। इस बारे एनएच विभाग के एक्सईएन एचएल शर्मा ने बताया कि समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App