नारायणगढ़ में सड़क पर मजदूर

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

नारायणगढ़— भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर पंचकूला, यमुनानगर व अंबाला जिला के निर्माण मजदूर हजारों की संख्या में नारायणगढ़ बस अड्डे  पर इकट्ठा हुए। इन्होंने शहर में हरियाणा सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए  श्रम मंत्री नायब सैणी के कार्यालय का घेराव किया। मजदूरों ने निर्माण मजदूरों के पंजीकरण में तेजी लाने, कन्यादान व छात्रवृति की कटौती वापस लेने, नवीनीकरण व सुविधा फार्म जमा करवाने के लिए श्रमिक को बुलाने की शर्त वापस लेने, बेमानी शर्तों पर रोक लगाने, अधिकारीयों की मनमर्जी पर रोक लगाने, सभी निर्माण मजदूरों के लिए इलाज की व्यवस्था, पेंशन 3000 लागू करने समेत अन्य मागों को लेकर प्रदर्शन किया। निर्माण मजदूर कारीगर सुबह बस अड्डा नारायणगढ़ मे इक्टठा हुए और जिला पंचकूला के प्रधान असलूदीन, यमुनानगर के प्रधान मतलून हसन अंबाला के प्रधान चमन लाल की अध्यक्षता में रोष सभा का संचालन लच्छी राम, रमेश नन्हेड़ा व जापान सिंह ने  किया। यूनियन राज्य के कोषाध्यक्ष राम मेहर की भाजपा सरकार निर्माण मजदूरों का भारी शोषण कर रही है। कार्यालय पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों को ज्ञापन देने के लिए मौके पर राज्यमंत्री नहीं मिले, जिसके बाद  कर्मचारी नेताओं ने आह्वान किया कि अब गांव-गांव जाकर जनता को ज्ञापन देगें और और ऐसे नेताओं के पुतले फूंकेगे, जो जनता से दूर भाग रहे हैं चुनाव के वक्त ऐसे नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App