निर्धन परिवार पालेंगे मुर्गियां

By: Feb 5th, 2018 12:01 am

पशुपालन विभाग की योजना, प्रदेश में खुलेंगे 64 मुर्गीपालन केंद्र

हमीरपुर— प्रदेश में जल्द ही 64 मुर्गीपालन केंद्र खोले जाएंगे। बीपीएल परिवारों को पांच किस्तों में पांच हजार चूजे वितरित किए जाएंगे।  योजना के तहत पात्र परिवारों को 60 फीसदी अनुदान मिलेगा। इसके लिए दो करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। पशुपालन विभाग जल्द ही बीपीएल परिवारों को मुर्गीपालन केंद्र खोलने के लिए जागरूक करेगा। योजना के तहत प्रत्येक पशुपालक को हर किस्त में एक हजार चूजे वितरित किए जाएंगे। तीन माह के बाद दोबारा एक हजार और इसी तरह हर तीन माह के बाद एक-एक हजार करके पांच हजार चूजे एक लाभार्थी को बांटे जाएंगे। लाभार्थियों को 15 रुपए का एक चूजा वितरित किए जाएगा। इसके अलावा शैड निर्माण, शैड मरम्मत, बिजली, पानी, दवाई व फीड के लिए तीन लाख 90 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है। पात्र लाभार्थियों को 40 फीसदी हिस्सा ही देना होगा। अगर हमीरपुर जिला की बात करें, तो हमीरपुर में तीन बीपीएल परिवारों को ही यह लाभ मिलेगा। इसके लिए 18.90 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। सूत्रों की मानें तो पशुपालन विभाग लोगों को मुर्गीपालन के प्रति प्रोत्साहन कर रहा है, ताकि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा जुड़ सकें। बेरोजगार युवा भी इसमें रुचि दिखाएं, तो वे भी अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। पशुपालन विभाग की योजना सफल रही, तो आने वाले वर्षों में पात्र लाभार्थियों की संख्या में इजाफा भी देखने को मिल सकता है।  पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक शिव कुमार शर्मा का कहना है कि प्रदेश भर में 64 बीपीएल परिवारों को पांच किस्तों में पांच हजार चूजे वितरित किए जाएंगे। इसके लिए दो करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पात्र लाभार्थियों को जल्द ही चूजों की पहली किस्त जारी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App