नेरीकलां में पढ़ाई पर संकट

By: Feb 3rd, 2018 12:05 am

सोलन— प्रदेश में जहां सरकार स्कूल में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं, दूसरी ओर सोलन जिला का प्राथमिक नेरीकलां स्कूल बिना अध्यापक से चल रहा है। आलम यह है कि इस स्कूल में एक अध्यापक को डेपुटेशन पर लगाया गया है। स्कूल में अध्यापक न होने के कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले एक वर्ष से स्कूल में नियमित अध्यापक की नियुक्ति नहीं की गई है। सोलन जिला के अंतर्गत आने वाले नेरीकलां प्राथमिक विद्यालय ने सरकार की पोल खोल दी है। उस स्कूल में बच्चे शिक्षा कैसे प्राप्त करेंगे, जहां अध्यापक ही नहीं हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय में पिछले एक वर्ष से कोई भी अध्यापक नहीं है, विभाग द्वारा एक अध्यापक को डेपुटेशन पर लगाया गया है, लेकिन अध्यापक जब छुट्टी या अन्य काम पर हो, तो स्कूल में बच्चे किससे शिक्षा प्राप्त करेंगे यह विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।  स्थानीय लोगों व स्कूल प्रबंधन कमेटी ने सरकार से मांग की है कि वह स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। नेरीकलां स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान घनश्याम ने बताया कि स्कूल में अध्यापक न होने से अभिभावक परेशान हैं। शिक्षा विभाग को इस बारे में कई बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा सोलन के उपनिदेशक चंद्रेश्वर शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से शिकायत मिली थी  स्कूल में डेपुटेशन पर एक अध्यापक तैनात है। जल्द ही नियमित अध्यापक को स्कूल में तैनात किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App