नेशनल में दौड़ेंगे दो वरिष्ठ हिमाचली

By: Feb 1st, 2018 12:05 am

कुल्लू— हिमाचल खेलों में लगातार बढ़त की ओर अग्रसर है। युवाओं के साथ अब 50 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भी खेलों में खूब जोश दिखा रहे हैं। जिला कुल्लू के दो खिलाडि़यों का चयन नेशनल एथलीट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। हाल ही में मंडी के कंसा चौक में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भुंतर के नरेंद्र कुमार ने 50 प्लस आयु वर्ग में दौड़, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में दो गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जीता। कुल्लू के खिलाड़ी अवनेंद्र ने 35 प्लस आयु वर्ग में 100 और 200 मीटर में ब्रांज मेडल जीता था। बता दें कि नेशनल प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। नरेंद्र कुमार ने बताया कि 21 से 25 फरवरी तक बंगलूर में नेशनल एथलीट प्रतियोगिता होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App