नेशनल हाई-वे पर पशुओं का डेरा

By: Feb 20th, 2018 12:05 am

धर्मपुर(सोलन) —धर्मपुर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अवारा पशुओं की वजह से दुर्घटना का खतरा भी काफी अधिक बढ़ गया है। हैरानी की बात ये है कि आखिर यह आवारा पशु कहां से आ रहे हैं। आलम यह हैं कि इनकी ओर अभी तक धर्मपुर में विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौर रहे कि ग्राम पंचायत धर्मपुर द्वारा करीब पांच माह पहले करीब तीस बेसहारा पशुओं को गोसदन भेजा गया था, लेकिन अब यह सिलसिला बंद हो चुका है। पशुओं की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठा पा रहा है। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे कर धर्मपुर में ही नहीं बल्कि बड़ोग बाइपास, कुमारहट्टी, सनवारा, जाबली सहित परवाणू में भी अवारा पशु रोजाना झुंड़ में सड़कों पर घूमते देखे जा सकते हैं। पता चला है कि विकास खंड धर्मपुर में हुई पंचायत समिति की बैठक में गुरुवार को गोसदन बनाने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह गोसदन परवाणू के टकसाल में बनाया जाएगा। इसके निर्माण से नेशनल हाई-वे पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को सहारा मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह गोसदन स्थानीय लोगों की मद्द से विकास खंड धर्मपुर द्वारा बनाया जाएगा। ग्राम पंचायत प्रधान ओम प्रकाश पंवर का कहना है कि वर्तमान में जो पशु धर्मपुर की सड़कों में घूम रहे हैं उन्हें पंचायत द्वारा कालका व सिरमौर में स्थित गोसदन में छुड़वाए जाएंगे। साथ ही उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जो रात को पशु एनएच के किनारे छोड़ देते हैं। भविष्य में भी यदि कोई ऐसी हरकत करता हुआ पाया जाता है उस पर पंचायत सख्त कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App