पंचकूला के सेक्टर 20 में अस्पताल-स्कूल खोला जाए

By: Feb 24th, 2018 12:02 am

पंचकूला  – हरियाणा प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने कहा कि सेक्टर 20 में इस समय लगभग 50 हजार आबादी हो चुकी है, इसलि, यहां पर एक अस्पताल की अलग से जरूरत है। लोगों के लि, शिक्षा का सही प्रबंध हो, इसलि, मॉडल स्कूल खोले जाएं। उन्होंने कहा कि इतना बुरा हाल है कि एक स्कूल है, तो उसके पास शराब का ठेका खोल रखा है। अभी जो स्कूल है, उसमें लोगों को दाखिला नहीं मिल पाता है, इसलिए बच्चों को दूसरे सेक्टरों में जाना पड़ता है। गोयल वीरवार को सेक्टर 20 आशियाना में इनेलो वर्करों की बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन वरिष्ठ नेता गोमती प्रसाद द्वारा किया गया। गोयल ने कहा कि सरकार लेबर सेस लगभग दो से तीन हजार करोड़ रुपये इक्ट्ठा करके बैठी है, लेकिन उस लेबर क्लास पर खर्च नहीं किया जा रहा है। आशियाना फ्लैट की किश्तों को इनेलो सरकार आने पर कम कर दिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम एवं हुडा से कहा कि वह लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया करवाए। इससे पूर्व बोलते हुए लेबर सेल इनेलो के नेता गोमती प्रसाद ने कहा कि सेक्टर 20 आशियाना में लगातार आबादी बढ़ती जा रही है। बिजली पानी के बिल बेतहाशा आ रहे हैं, 14 से 20 हजार रुपए के बिल आ रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App