पंचकूला में सरस मेला शुरू

By: Feb 24th, 2018 12:02 am

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने किया शुभारंभ

पंचकूला – हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को पंचकूला के इतिहास में पहली बार आयोजित भव्य सरस मेले का परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि 12 दिन तक चलने वाले सरस मेले में देश के 15 राज्यों ने भाग लिया है और अब तक लगभग 250 स्टाल भी अलाट किए हैं, जिनकी संख्या और भी बढ सकती है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरस मेले में काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का भव्य मेला सूरजकुंड में आयोजित किया गया और 18 फरवरी को इस मेले के समापन अवसर पर स्वयं उपस्थित थे। इस मेले में 28 देशों ने भाग लिया था, जो अपने उत्पाद लेकर इस मेले में शामिल हुए। इस अवसर पर अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने पंचकूला में आयोजित सरस मेले पर जिला वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहली बार इस प्रकार के भव्य मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे मेले में अवश्य आएं और इसका लाभ उठाएं। इस मौके पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने इस राष्ट्रीय सरस मेले में देशभर से आने वाले कारीगरों का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App