पंचायत प्रतिनिधियों को बताईं 14वें वित्तायोग की योजनाएं

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

नालागढ़ – विकास खंड नालागढ़ के तहत पहाड़ी क्षेत्रों की पंचायतों के प्रतिनिधियों को 14वें वित्तायोग की वार्षिक योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रामशहर पंचायत घर में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में बेहड़ी, रामशहर, बायला व मटूली पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिविर में समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी संजीव पुरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विकास कार्यों की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। विकास खंड नालागढ़ के तहत पंचायत जनप्रतिनिधियों को 14वें वित्तायोग की वार्षिक योजनाओं सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत यह प्रशिक्षण सत्र चलाए गए हैं, जिसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के कार्यान्वयन को सुचारू बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर रामशहर पंचायत प्रधान वीरेंद्र शर्मा, उपप्रधान बाबू राम, धनी राम, पंचायत सचिव रामलाल, खिलानंद, धर्मेंद्र, सीता राम, तकनीकी सहायक लक्ष्मण, सुशील, रोजगार सेवक गंगा देवी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में एसईबीपीओ संजीव पुरी ने 14वें वित्त आयोग की कार्य योजना, मनरेगा कंवर्जेंस, मेरा हिमाचल, स्वच्छ हिमाचल, बीपीएल सूचियों की समीक्षा ्रव विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे कार्य योजना निर्माण में मार्गदर्शिका के अनुसार योजना बनाएं और अपने वातावरण व परिवेश को स्वच्छ बनाए। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने, गंदे पानी की निकासी के लिए सोखता हुए गड्ढे का निर्माण करें व ठोस व तरल कूड़े का सही ढंग से निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि पेयजल स्रोतों की नियमित सफाई एवं सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं। पंचायत उपनिरीक्षक छांगा राम ने 14वें वित्तायोग के तहत होने वाले कार्यों और कार्य योजना वार्ड स्तर पर तैयार करने का आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App