पंजाब के मुख्यमंत्री का फर्जी राजनीतिक सलाहकार गिरफ्तार

By: Feb 28th, 2018 12:20 am

ऊना— पंजाब के मुख्यमंत्री का फर्जी राजनीतिक सलाहकार ऊना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने एसपी आफिस ऊना में आकर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को पंजाब के मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार होने की धौंस दिखाई। इतना ही नही व्यक्ति ने अपने आप को आईपीएस अधिकारी का भाई के रिश्ते का हवाला दिया है। अपने किसी कार्य को हल करने के लिए एसपी साहिब पर दबाब बना रहा था। इतने में एसपी को उस पर शक हो गया। एसपी  ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ सीएम कार्यालय में संपर्क किया और उक्त व्यक्ति के नाम व पद को लेकर पूछताछ की। जिसमें इस नाम का कोई भी व्यक्ति सीएम का राजनीतिक सलाहकार नहीं पाया गया। वहीं शातिर  आईपीएस अधिकारी का विजटिंग कार्ड भी फर्जी निकला है, जिसमें इस व्यक्ति ने अपने भाई को भोपाल का एडीजीपी बताया था। व्यक्ति ने पंजाब के चीफ मिनिस्टर ऑफिसर को दर्शाता हुआ जगजीत सिंह संधू के नाम जारी एडवाइजर-टू सीएम का पहचान पत्र भी अपने पास रखा था, जिस पर बाकायदा मुहर भी लगी हुई थी। एसपी ऊना ने पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार का फर्जी पाए जाने पर इसे वहीं गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने जा रही है कि मुख्यमंत्री का सलाहकार होने का पहचान पत्र कहां बनवाया गया है और विजटिंग कार्ड को भी कहां से लिया गया है। शातिर की पहचान जगजीत सिंह संधू निवासी जालंधर के रूप में हुई है। यह व्यक्ति अंब में रेस्टोरेंट चलाता था, जो अब बंद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App