परवाणू में ईएसआई के चिकित्सकों ने किया श्रमदान

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

परवाणू  —महामहिम आचार्य  देवव्रत द्वारा परवाणू में चलाई गई स्वच्छता मुहिम को जारी रखते हुए परवाणू के उद्योगों के  करीब 150 कर्मचारियों ने शनिवार को  परवाणू के विभिन्न सेक्टरों में सफाई की ! पीआईए प्रमुख व् माइक्रोटेक कंपनी के एमडी सुबोध गुप्ता द्वारा परवाणू के उद्योगों को एकजुट कर  परवाणू को स्वच्छ  बनाने का जो बीड़ा उठाया है, उसे पूरा करने में परवाणू के उद्योगों के साथ इस  मुहिम में परवाणू के ईएसआई अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने भी अपना योगदान दिया। हर शनिवार को तीन से पांच बजे तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत कर्मचारियों ने सेक्टर चार के मंदिर तथा पार्क की सफाई की,  वहीँ अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर ईएसआई अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.् विनोद कपिल ने भी अपने चिकित्सकों की टीम के साथ अस्पताल के आसपास  व एचपीएमसी के कोल्ड स्टोरेज तक सफाई में पूर्ण योगदान दिया। उद्योगों द्वारा चलाई गई स्वच्छता की इस मुहिम का एक उद्देश्य  लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है। सिलसिलेवार चलाए गए इस अभियान के दौरान कर्मचारी न केवल सफाई करते हैं, बल्कि लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर उन्हें  भी इसमें शामिल कर इस अभियान को बल देते हैं । अभियान के दौरान परवाणू के सेक्टर चार ईएसआई अस्पताल एचपीएम््रासी कोल्ड स्टोर,  होटल विंडसमूर व में हाई-वे के इर्द-गिर्द  सफाई की।  इस मौके पर संदीप प्रभाकर, सुधीर कुमार, साहिल खुराण व अन्य लोग मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App