पहले ही दिन भिड़े छात्र संगठन

By: Feb 6th, 2018 12:07 am

हमीरपुर कालेज में वाल राइटिंग को लेकर हुई हाथापाई, परिसर में दिन भर रहा माहौल गर्म

हमीरपुर  – पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में पहले दिन ही छात्र संगठनों में हाथापाई हो गई। इसके चलते कालेज का माहौल पूरा दिन गर्म रहा। कालेज प्रबंधन ने बीच-बचाव करके मामले को शांत करवाया। इसके बाद छात्रों ने सुचारू ढंग से कक्षाएं लगाईं। जिला भर के कालेज सर्दकालीन छुट्टियों के उपरांत सोमवार से खुल गए। कालेज में छात्र सुबह से ही कक्षाएं लगाने पहुंच गए थे। विवाह-शादियों के सीजन के चलते काफी कम छात्र कालेज पहुंचे हुए थे। हमीरपुर कालेज की बात करें, तो यहां पर एबीवीपी व एसएफआई छात्रों के बीच दोपहर 12 बजे के करीब झड़प हो गई। इसके चलते छात्रों में तनाव का माहौल देखा गया। सूत्रों की मानें, तो वाल राइटिंग के चलते छात्र संगठनों की आपस में कहासुनी हो गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों संगठनों ने एक दूसरी की वाल राइटिंग मिटाकर उसके ऊपर अपनी वाल राइटिंग कर दी थी। इसके चलते दोनों संगठनों में हाथापाई हो गई। कालेज प्रबंधन को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने बीच-बचाव करके मामले को शांत करवाया। इसके बाद छात्रों ने कालेज में कक्षाएं लगाई। बताया जा रहा है कि हमीरपुर कालेज में अधिकतर कक्षाएं लगाई गई, लेकिन कक्षाओं में छात्रों की संख्या काफी कम रही। हालांकि जिला  के सात कालेजों में शांतिपूर्ण माहौल रहा। छात्रों ने छुट्टियों के उपरांत जमकर कक्षाएं लगाईं, ताकि उनके सेमेस्टर की पढ़ाई जल्द से जल्द पूरी हो सके। कालेजों में पूरा दिन छात्रों की चहल-कदम नजर आई। कालेज प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्बाल का कहना है कि दोनों संगठनों में मामूली झड़प हुई थी, जिसे शांत करवा दिया गया था। कालेज में छात्रों की अधिकतर कक्षाएं लगाई गई हैं। छात्र कालेज आना सुनिश्चित करें, क्योंकि कालेज में रूटीन में कक्षाएं लगाईं जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App