पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर

By: Feb 25th, 2018 12:09 am

कुल्लू —शनिवार को एक बार फिर जिला कुल्लू की पहाडि़यां ताजा बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। रोहतांग दर्रे सहित जिला की सभी चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। ऐसे में जिला भर शीत लहर की चपेट में आ गया है। जिला के पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी होने से तापमान में एकाएक गिरावट आ गई है। ताजा हिमपात से जलोड़ी दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है।  बता दें कि जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर शनिवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी रहा और निचले क्षेत्रों में बारिश होती रही। ऐसे में जिला भर के किसानों-बागबानों ने  राहत की सांस ली है। दिनभर खराब बने मौसम से जिला में ठंड काफी बढ़ गई और ऐसे में लोग शनिवार को दिनभर तंदूर, हीटर के आगे दुबके रहे। सेब सहित अन्य नकदी फसलों को बारिश से संजीवनी प्रदान हो गई है। जिला कुल्लू के प्रगतिशील बागबानों हरि चंद, जय चंद, रोहित, रामनाथ, ठाकुर चंद, मनोहर लाल, दुश्यंत ठाकुर, प्रकाश चंद, चमन लाल व वेद राम सहित अन्य बागबानों की मानें तो लंबे समय से जिला में सूखा चला हुआ था। बारिश नकदी फसलों और सेब के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। उधर, मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, उद्यान विभाग कुल्लू के उपनिदेशक आरके शर्मा की मानें तो बर्फबारी-बारिश सेब सहित अन्य नकदी फसलों के लिए लाभदायक है। सेब सहित अन्य फसलों के लिए बर्फबारी का होना अभी जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App