पहाड़ों पर सफेद चादर, मैदान तर

By: Feb 13th, 2018 12:09 am

शिमला में सीजन का दूसरा बड़ा हिमपात; रोहतांग में गिरी तीन फुट बर्फ, समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में

शिमला— मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय हिस्सों में सोमवार सुबह से ही हिमपात की अच्छी दर रिकार्ड की गई, जबकि राज्य के निचले हिस्सों में भी बारिश ने अपना जलवा दिखाया। इससे किसानों-बागबानों के चेहरों पर भी रौनक लौटी है। आम, लीची के साथ-साथ नींबू प्रजाति के साथ-साथ सेब के लिए भी ताजा बर्फबारी व बारिश को संजीवनी माना जा रहा है। जिला शिमला में भारी हिमपात के चलते ऊपरी शिमला का राजधानी से संपर्क कट गया है। सोमवार को रोहतांग में सर्वाधिक तीन फुट बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक फुट, खजियार में चार इंच, शिमला के जाखू हिल्स में चार से पांच इंच, कोठी में 15 सेंटीमीटर, केलांग में 11 सेंटीमीटर, ठियोग में चार से पांच इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा कुल्लू के मनाली, सोलंग नाला, धर्मशाला के धौलाधार और मंडी के शिकारी देवी व सिराज की घाटी में भी बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी झमाझम बारिश दर्ज की गई है। बारिश की दर सर्वाधिक संगड़ाह में 31 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम में बदलाव आने से प्रदेश में फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश व बर्फबारी से अधिकतम तापमान में एक से 11 डिग्री तक की भारी गिरावट आई है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने से ठंड काफी बढ़ गई है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 6.4, सुंदरनगर 13.6, भुंतर 10.2, कल्पा 1.2, धर्मशाला 12.2, ऊना 16.4, नाहन 17.4, सोलन 12.6, कांगड़ा 15.6, बिलासपुर में 11.2, हमीरपुर में 12.9, चंबा में 8.5 और डलहौजी में 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। हालांकि सोमवार को दोपहर बाद मौसम थोड़ा साफ हुआ। कुछ देर तक धूप भी निकली, मगर बाद में फिर काले बादल छा गए। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर व मंडी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर मंगलवार को भी बर्फबारी व बारिश हो सकती है। राज्य में 14 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 15 फरवरी को फिर से बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं।

संगड़ाह में सर्वाधिक बारिश

सिरमौर जिला के संगड़ाह में सोमवार को सर्वाधिक बारिश 31 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा राजगढ़ में 24, नाहन में 23, सोलन में 21, धर्मशाला में 20, रेणुका में 18, गोहर में 16, धर्मपुर, हमीरपुर, छतरी और कोटखाई में 15, कुमारसैन व नयनादेवी में 12, चंबा में 10, अर्की, पालमपुर व मंडी में नौ, सरकाघाट में आठ और नगरोटा सूरियां में सात मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App