पांचवां आरोपी ठेकेदार भी गिरफ्तार

By: Feb 1st, 2018 12:01 am

सवा तीन करोड़ की शराब उधार में बेचने के मामले में कार्रवाई

बीबीएन— हिमाचल प्रदेश बीवरेज लिमिटेड के बद्दी डिपो से सवा तीन करोड़ की शराब उधार में बेचने के मामले में नामजद पांचवें ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नामजद चार ठेकेदारों को बीते साल नबंबर में गिरफ्तार किया गया था। एसपी बद्दी गौरव सिंह ने बताया कि ज्वालामुखी निवासी ठेकेदार किशोरी लाल को गिरफ्तार किया गया है। करोड़ों की शराब की हेराफेरी के मामले में 11 लोग नामजद बताए जा रहे हैं, जिनमें से पांच पुलिस गिरफत में आ चुके हैं। बताते चलें कि 28 मार्च,  2017 को बरोटीवाला थाना में हिमाचल प्रदेश बीवरेज लिमिटेड के बद्दी डिपो में बतौर डिपो इंचार्ज रहे एक्साइज इंस्पेक्टर अंकुश  चौहान सहित 11 ठेकेदारों के खिलाफ  एचपीबीएल के तत्कालीन महाप्रबंधक ने जालसाजी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया था कि डिपो इंचार्ज ने नियमों को ताक पर रखकर 11 शराब ठेकेदारों को तीन करोड़ 22 लाख 51 हजार 948 रुपए की शराब उधार में सप्लाई कर दी। करोड़ों की शराब की इस हेराफेरी के मामले में पांच ठेकेदारों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट में याचिका रद्द होते ही पुलिस ने नवंबर, 2017 में चार ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक ठेकेदार की बेटी की शादी होने के चलते उसे गिरफ्तार नहीं किया था। मामले में पुलिस ने 25 नवंबर को पहली गिरफ्तारी निलंबित ईटीआई अंकुश चौहान के तौर पर की थी। उसके बाद बरोटीवाला पुलिस ने भूपिंद्र सिंह निवासी गांव गंगर हंडोला, बंगाणा (ऊना), राकेश शर्मा निवासी गांव उपरला बसाल (ऊना), चंचल कुमार निवासी पंजावर, हरोली (ऊना), जोगिंद्र लाल रायपुर (ऊना) को गिरफ्त में लिया था। इस मामले में वांछित किशोरी लाल निवासी ज्वालामुखी को भी पुलिस ने बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App