पांवटा साहिब होली मेले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

By: Feb 27th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में दो मार्च से शुरू हो रहे ऐतिहासिक जिला स्तरीय होली मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांवटा पुलिस के कड़े प्रबंध रहेंगे। इस शृंखला में पांवटा पुलिस की नगर परिषद, पुलिस सामुदायिक योजना व रोड सेफ्टी क्लब के साथ एक बैठक भी आयोजित हो चुकी है। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल सहित रिजर्व की दो बटालियनें समेत जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड बल को तैनात किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड बल को मेले में तैनात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए लोगों के सहयोग की भी जरूरत होती है जिसकी हमें पूरी उम्मीद है। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने के लिए पांवटा साहिब को चार सेक्टरों में बांटा जाएगा। पूरे पांवटा में पुलिस का एक अभैद्य चक्रव्यूह तैयार किया जाएगा जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे तत्त्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहले सेक्टर में मेला स्थल, पुलिस थाना व गुरुद्वारा साहिब को रखा गया है। दूसरे सेक्टर में यमुना स्नानघाट, एसडीएम कोर्ट, पाल जूस तथा सीआईडी चौक रखा गया है। तीसरे सेक्टर की सुरक्षा विश्वकर्मा चौक, बाइपास चौक, वाई प्वाइंट चौक आदि पर होगी, जबकि चौथे सेक्टर के जिम्मे पूरी ट्रैफिक व्यवस्था होगी जो कि यमुना बैरियर से बद्रीपुर तक रहेगी। मेला स्थल पर वॉच टावर बनेगा जिस पर एक जवान हथियार से लैस होकर 24 घंटे ड्यूटी देगा। सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्थानों पर 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। क्यूआरटी की गाड़ी और पीएसआर 24 घंटे असामाजिक तत्त्वों पर नगर रखेगी।

300 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

डीएसपी ने बताया कि मेले में सुरक्षा का जिम्मा करीब 250 से 300 पुलिस व होमगार्ड बल पर रहेगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन रिजर्व बटालियनों की मांग की गई है। उम्मीद है दो बटालियनें पहुंच जाएंगी। इसके अलावा पांवटा उपमंडल के जवान भी मेले में अपनी सेवाएं देंगे। मेला पूरी पुलिस सुरक्षा में होगा। इसके अतिरिक्त एक क्विक एक्शन टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है जो विशेषकर हुड़दंगियों पर नजर रखकर त्वरित कार्रवाई करेगा। पुलिस के महिला व पुरुष कर्मी सादी वर्दी में मेले में तैनात रहेंगे जो सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। पुलिस मेले में सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से स्तर्क है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App