पौंग में 1.10 लाख परिंदे

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

नगरोटा सूरियां – पौंग बांध जलाशय, जिसे महाराणा प्रताप सागर के नाम से भी जाना जाता है, के इर्द-गिर्द आजकल सुबह से शाम तक पानी के अंदर और बाहर विदेशी मेहमान परिंदों की दिल को छू लेने वाली, खूबसूरत अठखेलियों का आनंद लिया जा सकता है। हमीरपुर स्थित वन्य प्राणी विभाग के वन मंडल अधिकारी कृष्ण कुमार बताते हैं कि वन्य प्राणी विभाग द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से 28  से 30 जनवरी तक करवाई गई गणना के अनुसार अब  तक एक लाख दस हजार 203 मेहमान परिंदे इस मौसम में पौंग बांध जलाशय में दस्तक दे चुके हैं। गणना कार्य में वन्य प्राणी विभाग के साथ-साथ वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ  फंड फार नेचर, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया, वेटलैंड इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों के अलावा अनुसंधान विद्वानों तथा पक्षी प्रेमियों ने भी विशेष रूप से भाग लिया। गत वर्ष इस जलाशय में 94 प्रजातियों के एक लाख 27 हजार परिंदों ने अपना डेरा जमाया था,परंतु जलवायु परिवर्तन के कारण इस वर्ष 17 हजार परिंदे कम पहुंचे हैं। हालांकि इस मर्तबा इनकी प्रजातियों में जरूर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वन्य प्राणी विभाग द्वारा पौंग बांध जलाशय में इस वर्ष मेहमान पक्षियों की 117 प्रजातियों की पहचान की जा चुकी है, जिसमें से 74 विदेशी तथा 43 देशी प्रजातियां पाई गई हैं। इनमें से 105 प्रजातियां शाकाहारी तथा 12 मांसाहारी हैं। इस वर्ष पहुंचने वाले मेहमान परिंदों में 34904 बार हेड्डिगूज, 15410 यूरेशियन कूट, 11449 कॉमन पिचार्ड, 10434 लिटल कार्मोंटस, 9187 नार्दन पिनटेल, 5375 ग्रेट कार्मोंटस, 6678 कॉमन टील के अलावा दुर्लभ प्रजातियों में दो म्यू गुल, एक ब्लैक टेलड गोडविट, चार कैस्पियन गुल, दो वाइट स्टार्क, एक वाटर रेल तथा एक रफ  भी पाए गए हैं।  यहां आने वाली लगभग 25 प्रजातियां ऐसी हैं, जो यहीं प्रजनन करती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App