प्रणब दा ने बांटे एलपीयू के ‘ट्रांसफार्मिंग एजुकेशन अवार्ड

By: Feb 1st, 2018 12:02 am

जालंधर— विभिन्न स्कूल अपने अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों के जीवन में विशेष प्रभाव लाते हैं और उनके भविष्य को सुनहरा बनाते हैं। ऐसे ही श्रेष्ठ स्कूलों और अध्यापकों के समर्पित प्रयासों की पहचान करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपनी कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ‘ट्रांसफार्मिंग एजुकेशन अवार्ड’ की शुरुआत की थी। देश में अपनी तरह के इस प्रकार के पहले पुरस्कारों के लिए एलपीयू ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से विनम्र निवेदन किया था कि वे देश भर से चुने गए स्कूलों, केंद्रों, अध्यापकों, प्रशिक्षकों, विद्यार्थियों आदि को अपने कर-कमलों से पुरस्कृत करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App