प्रतिभा देख हर कोई दंग

By: Feb 19th, 2018 12:09 am

सोलन— सोलन के ठोडो मैदान में चल रही तीन दिवसीय  विज्ञान एंव प्रौद्योगिक मंत्रालाय भारत सरकार तत्त्वावधान में एससीईआरटी सोलन का अवार्ड इंस्पायर मानक के तहत राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल के दूसरे दिन भी प्रदर्शनी को देखने के लिए सैकड़ों लोग उमड़े। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के मॉडलों को देखकर लोग हैरान रह गए। अधिकतर लोगों का कहना है कि इतनी छोटी आयु में भी बच्चों की प्रतिभा को देखकर लगता है कि यदि प्रतिभा हो, तो आयु कोई मायने नहीं रखती।  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रविवार को 171 बच्चों ने भाग लिया। हालांकि विभाग द्वारा बच्चों का आंकड़ा 185 बताया गया था ,लेकिन बच्चों की परीक्षा व पै्रक्टिकल को लेकर कुछ बच्चे प्रदर्शनी में भाग नहीं ले सके। एससीईआरटी की मानें तो कल तक पूरे बच्चों की प्रदर्शनी लगने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रतियोगिता में रविवार को निर्णायक की भूमिका निभा रहे महावीर सिंह, एसएस बारी, अमन सिंह आहलूवालिया  ने बच्चों की प्रदर्शनी को बारीकी से परखा । सोमवार को जजेज के द्वारा दस से 15 प्रतिशत यानी  20 से 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। चुने हुए बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। प्रदर्शनी में बच्चों को द्वारा स्मार्ट इंडिया व मेक इन इंडिया , डिजिटिल इंडिया व स्वच्छ भारत मिशन के मॉडल को प्रदर्शित किया गया, जिसका बाहर से आए हुए लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। प्रतियोगिता में ऊना की सिया के द्वारा लगाया गया तूफान सूचक यंत्र ने प्रर्दर्शनी में सभी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।  वहीं प्रदर्शनी में गोरवित ने जो कि विवेक फाउंडेशन स्कूल कांगड़ा के छात्र हैं, उन्होंने प्रदर्शनी में एक ऐसे घर का निर्माण किया है, जो कि बारिश के पानी को छत से स्टोर करते हुए पानी को  प्यूरो भी करेगा। प्रदर्शनी में कलश कुमार के मॉडल ने भी बाहर से आए लोेगों के साथ प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों को भी अपनी ओर आकर्षित किया। कलश ने ऐसे स्टीमर का मॉडल प्रदर्शित किया है, जो कि वेस्ट गारबेज की मदद से चलेगा। इस अवसर पर राज्य नोडल अधिकारी शिव कुमार शर्मा, राजकुमार पराशर , डा. हेमराज शर्मा, अशोक गौतम, प्रो वीना ठाकुर, एससीईआरटी प्रधानाचार्या रीटा शर्मा, आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App