प्रभावितों को नए रेट में मिले भवनों का मुआवजा

By: Feb 9th, 2018 12:07 am

बीबीएन – दि नालागढ़-दून जन कल्याण सभा बद्दी-नालागढ़ फोरलेन की जद में आने वाले भवनों के उचित मुआवजे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले। पूर्व विधायक केएल ठाकुर, दून भाजपा नेता हंसराज चंदेल व सभा के अध्यक्ष डीपी वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बद्दी-नालागढ़ फोरलेन में आने वाले 681 भवनों के मुआवजा राशि को बढ़ाने की मांग की है। नालागढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता हंसराज चंदेल व दि नालागढ़-दून जन कल्याण सभा के अध्यक्ष डीपी वर्मा ने बताया कि गत दिवस दि नालागढ़ दून जन कल्याण सभा ने मुख्यमंत्री से भेंट कर भवनों का मुआवजा वर्ष 2018-19 के तहत दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बद्दी-नालागढ़ फोरलेन राष्ट्रीय उच्च मार्ग 105 के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत 29 गांवों के 681 भवन, व्यावसायिक स्थान इसके दायरे में आ रहे हैं। इस फोरलेन से हजारों लोग बेरोजगार व बेघर हो रहे हैं, जिन्हें नए रूप से अपने व्यवसाय और रोजगार को स्थापित करना पड़ेगा, लेकिन उन्हें जो मुआवजा राशि निर्धारित की जा रही है वह बहुत कम है। वर्तमान में उपरोक्त भवनों का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। उपायुक्त सोलन द्वारा इन भवनों की जो मुआवजा राशि तय की गई है वह आज के हिसाब से बहुत कम है। उपायुक्त सोलन ने 25 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर मुआवजा राशि तय की है , जो कि सही नहीं है। हंसराज चंदेल ने कहा कि वर्ष 2017-18 में उपायुक्त उना द्वारा भवनों के मुआवजा राशि 70340 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र के होने के साथ-साथ चंडीगढ़ के बहुत करीब है, यहां भूमि की कीमत व उसमें निर्माण लागत बहुत अधिक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बद्दी-नालागढ़ फोरलेन के विस्तारीकरण के लिए अधिकृत किए जा रहे भवनों की मुआवजा राशि उपायुक्त उना द्वारा निर्धारित 2017-18 के सर्किल रेट पर 25 फीसदी बढ़ाकर अप्रैल 2018 से ही इसकी मुआवजा राशि दी जाए, ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके और उनके भवनों का सही मुआवजा मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें सही मुआवजा राशि दी जाएगी। इस दौरान वहां उपस्थित उपायुक्त सोलन हंसराज शर्मा से भी इस विषय पर बात की गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, राम कुमार, तरसेम लाल, संजय शर्मा, डा. शर्मा, हरबंस पटियाल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App