प्रवासी समुदाय के बच्चें का करवाया दाखिला

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

चंबा — परिस्थितियों ओर ऊठा-पटक  के बीच शिक्षा से वचिंत रहे प्रवासी समुदाय के बच्चों को अब विशेष नामांकन अभियान के तहत दोबारा से स्कूलों में दाखिला मिलेगा। उपायुक्त चंबा के निर्देशों से पिछड़े जिला चंबा में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू की ओर से परेल एवं बालू के  स्कूलों में स्कूल छोड़ चुके दस प्रवासी छात्रों को दोबारा से स्कूल में दाखिल करवाया है। छात्रों को स्कूल में दोबारा से दाखिला करवाने के लिए रविंद्र ठाकुर, डा. कविता बिजलवान, ओम प्रकार, कबिता बिजलवान, ओम प्रकाश, टेक चंद प्रवक्ता डाईट चंबा एवं चमन ठाकुर बीआरसी चंबा ने अहम भूमिका अदा की है। स्कूल में दाखिल करवाने के  साथ छात्रों इन छात्रों को स्कूल बैग, किट, कॉपियों के अलावा अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की है। उन्होंने कहा कि बार-बार स्थान बदलने के साथ कागजी प्रक्रिया पूरी न होने से उनके बच्चों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। शिक्षाकोें के समझाने पर उन्होंने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का प्रण लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App