प्राइमरी स्कूलों में शुरू करें नर्सरी

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

मंडी – राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड गोपालपुर-दो (भांबला) की बैठक खंड अध्यक्ष हरी राम की अध्यक्षता में प्राथमिक पाठशाला बस्सी में आयोजित की गई। बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी, कार्य परिषद के सदस्य व महिला विंग की सभी महिला अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया और भावी रणनीति तैयार की गई।  संघ ने मांग की कि प्राथमिक पाठशालाओं में सरकार को चाहिए कि नर्सरी कक्षाएं शुरू की जाएं और कक्षावार अध्यापक नियुक्त किए जाएं, पाठशालाओं में सेवादार के पद सृजित किए जाएं, अध्यापकों को अध्यापन के अलावा एमडीएम या अन्य कार्यों में न लगाया जाए। वहीं पाठशालाओं में सीबीएससी या एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम शुरू किया जाए, हर शिक्षा खंडों में पंचायत वार एक मॉडल स्कूल खोला जाए, जिसका सार रखरखाव सरकार व विभाग करे, पैट अध्यापकों को जल्द नियमित किया जाए, पाठशालाओं में कम्प्यूटर शिक्षा आरंभ की जाए व बच्चों को मॉडर्न यूनिफार्म दी जाए। उपरोक्त बिंदुओं पर विचार करके संघ ने सरकार से मांग की है कि प्राथमिक पाठशालाओं में मूलभूत सुविधाओं की ओर ज्यादा ध्यान दें। बैठक में केदारनाथ ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर संरक्षक चेत सिंह ठाकुर, सचिव सुनील, मुख्य सलाहकार जीवन, शीला धीमान , राजेश गौतम, प्रभदयाल, कमलेश कुमार, रजनी चंदेल, नीलम शर्मा, राजकुमार, रविंद्र, सुभद्रा, सुमना, नरेंद्र, महेश, बिहारी लाल, नरेश, राकेश, राजेश आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App