प्राइवेट प्रैक्टिस करें रिटायर्ड फार्मासिस्ट

By: Feb 5th, 2018 12:02 am

बिलासपुर— अब प्रदेश में रिटायर्ड वैटरिनरी फार्मासिस्ट भी निजी क्षेत्र में प्रैक्टिस कर सकेंगे। अभी तक प्रदेश में रिटायर्ड को यह सुहूलियत उपलब्ध नहीं थी, लेकिन पैरा वैटरिनरी काउंसिल से पंजीकृत होने के बाद सरकारी नौकरी से रिटायर्ड या फिर ट्रेनिंग प्राप्त फार्मासिस्ट निजी तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए अधिकृत कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि देश में केवल हिमाचल ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 2010 से पैरा वैटरिनरी काउंसिल गठित की गई है। ऐसे में काउंसिल से संबद्ध रिटायर्ड फार्मासिस्ट जहां लोगों को अपने अनुभव का लाभ दे सकेंगे, तो वहीं घर के पास ही स्वरोजगार कर आर्थिकी मजबूत कर पाएंगे। प्रदेश में 2010 में पैरा वैटरिनरी काउंसिल के गठन के बाद तत्कालीन सरकार के समय 2011 में इसके रूल्ज बनाए गए थे। उसके बाद से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। नियमानुसार काउंसिल में पंजीकृत कोई भी फार्मासिस्ट निजी तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए अधिकृत है। सूचना के तहत प्रदेश में अभी तक 4500 के लगभग काउंसिल के साथ पंजीकृत हैं। लगभग 300 फार्मासिस्ट ट्रेनिंग प्राप्त हैं। बिलासपुर व ऊना के साथ कई अन्य जगहों पर भी रिटायर्ड फार्मासिस्ट निजी क्षेत्र में क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। काउंसिल से पंजीकृत होने के बाद संबंधित व्यक्ति अनुभव का लाभ जनता को दे सकता है। इस बारे में महासचिव रजनीश गौतम का कहना है कि काउंसिल से पंजीकृत सरकारी नौकरी सेवारत या ट्रेंड पैरा वैटरिनरी फार्मासिस्ट निजी तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए अधिकृत हैं।

सात को बिलासपुर में सेमिनार

पशुपालन विभाग वैटरिनरी फार्मासिस्ट संघ की बिलासपुर इकाई के महासचिव रजनीश गौतम का कहना है कि पंजीकृत फार्मासिस्ट निजी तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए अधिकृत हैं। काउंसिल के गठन के बाद पहली बार हिमाचल में एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रिटायर्ड, नौकरी में सेवारत वैटरिनरी फार्मासिस्ट भाग ले सकते हैं। सेमिनार सात फरवरी को बिलासपुर के सागर व्यू होटल में होगा। सेमिनार में पशु चिकित्सक और विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर पैरा वैटरिनरी का मार्गदर्शन करेंगे। महासचिव ने पैरा वैट्स से आग्रह किया है कि  वे सेमिनार में जरूर पधारें और समय पर पंजीकरण के लिए पैरा वैटरिनरी काउंसिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र आवश्य साथ लाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App