प्रोमोशन-पेंशन का हक मिले

By: Feb 5th, 2018 12:01 am

स्कूल प्रवक्ता संघ ने मांगें पूरी करने को उठाई आवाज

कांगड़ा— हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार से शीघ्र मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है। प्रवक्ता संघर के राज्य अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार, प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा, चेयरमैन हरि शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद बन्याल, महासचिव सुरेंद्र सकलानी, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, उपप्रधान केदार रांटा, कानूनी सलाहकार राजिंद्र वर्मा, रणधीर, रामलाल शर्मा, लोकेंद्र नेगी, यशपाल शर्मा, युगल किशोर, राज कुमार, यश ठाकुर व गुरबचन सिंह आदि ने आशा जताई है कि नई सरकार कर्मचारियों की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करेगी। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रवक्ता संघ अपनी मांगों को लेकर अरसे से संघर्षरत रहा है। पिछली सरकार के साथ कई स्तरों की बातचीत के बाद भी संघ की मांगों को पूरा नहीं किया है, जिस का खामियाजा पिछली सरकार को  चुनाव में भुगतना पड़ा। संघ आशा करता हे कि  प्रवक्ता संघ कि लंबे समय से चल रही प्रधानाचार्य पदोन्नति में प्रवक्ताओं के कोटे को बढ़ाने व प्रवक्ता पदनाम बहाल करने व 2003 के बाद सभी प्रवक्ताओं को पेंशन प्रदान करने की मांग को नई सरकार शीघ्र पूरा करेगी। प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में प्रवक्ताओं कि सख्या 18000 से ज्यादा है और मुख्याध्यापकों की  संख्या  लगभग  800 है। इसके आधार पर प्रधानाचार्य के 95 प्रतिशत पद प्रवक्ताओं से और पांच प्रतिशत पद मुख्याध्यापकों से भरे जाने चाहिएं। 1986 में जब नई शिक्षा नीति के तहत माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई थी तो यह अनुपात 60ः40 का था। उस समय प्रदेश में मात्र 236 प्रवक्ता थे, जबकि मुख्याध्यापकों की संख्या 1459 थी। यह तय किया गया था कि प्रवक्ताओं की संख्या में जैसे-जैसे इजाफा होगा, वैसे प्रधानाचार्य पदों हेतु कोटे का पुनः निर्धारण किया जाता रहेगा। हालांकि इसके बाद प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ गई, परंतु पदोन्नति कोटा पुनः निर्धारित नहीं हो पाया। संघ ने मांग की है कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App