फसलों के लिए बरसी संजीवनी

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

 चंबा — लाख मन्नतों एवं दुआओं के बाद इंद्रदेव ने आखिर किसानों-बागबानों की सुन ली! पहाड़ी जिला चंबा में पिछले तीन दिनों से बादलों से घिरे आसमान से रविवार रात को राहत भरी बारिश शुरू हुई। पहाड़ों की चोटियों पर दो दिनों से हल्की बर्फबारी होने एवं मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के चलने से ठिठुरन भरी ठंड शुरू हो गई थी, लेकिन रविवार रात को धौलाधार एवं पीर पंजाल पर्वत शृंखलाओं के अलावा मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई तरोताजा बर्फबारी एवं मैदानी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से एक बार फिर से जीवन पटरी पर लौटने लगा है। बिना बारिश एवं बर्फबारी के ही इस बार की सर्दी निकल जाने से किसान-बागबान भी चिंता में थे। वहीं अब रविवार रात से शुरू हुई बारिश-बर्फबारी के बाद किसानों-बागबानों की उम्मीदें फिर से लौटने लगी हैं। कई दिनों से बारिश न होने से खेतों में ही पीली पड़ रही गेहूं एवं अन्य तरह की किस्मों की फसल का रंग बारिश होने के  बाद फिर बदलने की उम्मीद है। अब किसान इंद्रदेव से आने वाले दिनों में समय-समय पर बारिश रूपी अमृत की मांग कर रहा है, ताकि पूरी नहीं तो उनकी आधी मेहनत तो लौट आए। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार रात से हो रही बारिश-बर्फबारी से अब प्रचंड ठंड का माहौल बनने लगा है। चंबा में रविवार रात से शुरू हुई बारिश-बर्फबारी सोमवार को दिनभर जारी रही, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आई है। पहाड़ों पर बर्फबारी एवं मैदानों में बारिश होने से चंबा का तापमान गिर कर चार डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। उधर मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मांगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसी बीच इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ मैदानों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App