फसलों के लिए बरसी संजीवनी

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

नालागढ़ — नालागढ़ उपमंडल में हुई बारिश से जहां मौसम में एक बार फिर ठंडक आई है, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। यह बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। क्षेत्र के किसान खेतों में बिजाई कार्य तो कर चुके थे, लेकिन सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा था, लेकिन बारिश होने से फसलों की अच्छी पैदावार होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। किसानों ने खेतों में गेहूं, चने, सरसों व अन्य नकदी फसलों की बिजाई की हुई है, लेकिन बारिश न होने के कारण जहां फसलों की पैदावार सही ढंग से नहीं हो पा रही थी, वहीं तेला कीट भी पनपने लगा था, जिससे फसलों पर दोहरी मार पड़ रही थी। किसानों का कहना है कि देरी से हुई बारिश के कारण पहले ही फसलों की बिजाई करने में विलंब हुआ है और फसलों की पैदावार के लिए बारिशों की बेहद आवश्यकता थी और सोमवार को हुई बारिश किसानों की फसलों के लिए 75 फीसदी तक लाभदायक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार मध्यरात्रि से क्षेत्र में हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र के किसान योगेश शर्मा, नराता राम, प्रेम चौधरी आदि ने बताया कि बारिश फसलों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध हो रही है और बारिश से फसलों को लगा तेला कीट भी झड़ गया है, जिससे फसलों की पैदावार अच्छी होगी। उधर, नौणी विवि के पर्यावरण विभाग के एचओडी डा.सतीश भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार को भी बारिश का ऐसा ही क्रम जारी रहने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App