फाइनल फाइट आज

By: Feb 27th, 2018 12:06 am

नेशनल चैंपियन बनने को कर्नाटक-सौराष्ट्र आमने-सामने

नई दिल्ली— कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच एकदिवसीय राष्ट्रीय चैंपियन बनने के लिए यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जबरदस्त भिड़ंत होगी। सौराष्ट्र दस साल के अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। सौराष्ट्र ने 2007-08 में विशाखापत्तनम में खेले गए फाइनल में बंगाल को हराया था। उसके सामने अब कर्नाटक की चुनौती होगी, जिसने 2013-14 और 2014-15 में लगातार यह खिताब जीता था। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। कर्नाटक ने आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (26 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद मयंक अग्रवाल (81) और कप्तान करुण नायर (नाबाद 70) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 155 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत महाराष्ट्र को 117 गेंद शेष रहते नौ विकेट से पीटकर फाइनल में जगह बनाई थी। कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 44.3 ओवर में 160 रन पर ढेर करने के बाद 30.3 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बनाकर जीत हासिल की थी। शानदार फार्म में खेल रहे मयंक ने 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के दम पर 81 रन ठोके।  सौराष्ट्र को दस साल बाद अपने पहले विजय हजारे ट्रॉफी खिताब के लिए भारतीय सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा से खासी उम्मीदें होंगी। सौराष्ट्र ने आलराउंडर रवींद्र जडेजा (56) और अर्पित वास्वदा (58) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा (40 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से आंध्र को 59 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। सौराष्ट्र ने 49.1 ओवर में 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद आंध्र प्रदेश की टीम को 45.3 ओवर में 196 रन पर लुढ़का दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App