फिटजी का सबल एनटीएसई टॉपर

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— फिटजी चंडीगढ़ सेंटर के विद्यार्थी सबल जैन ने एनटीएसई (स्टेज-1) में टॉप किया है। चंडीगढ़ सिटी टॉपर और सेकंड टॉपर दोनों ही फिटजी चंडीगढ़ी सेंटर के स्टूडेंट हैं। फिटजी चंडीगढ़ सेंटर में कुल छह स्टूडेंट्स ने अपनी ज्ञान और कौशल से नेशनल टेलेंट रिसर्च एग्जामिनेशन स्टेज-1 (एनटीएसई) 2017-18 को क्वालिफाई किया है। नेशनल टेलेंट रिसर्च एग्जाम (एनटीएसई) एक नेशनल लेवल एग्जाम होने के साथ स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी है। ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम एनसीईआरटी द्वारा आयोजित किया जाता है। सबल जैन को चंडीगढ़ सिटी टॉपर घोषित किया गया है। सबल ने 150 अंकों (एमएटी+एसएटी) में से 144 अंक हासिल किए हैं। सबल फिटजी चंडीगढ़ सेंटर के एक वर्षीय उदय और चार वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के स्टूडेंट हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App