फोरलेन प्रभावित न आर…न पार

By: Feb 6th, 2018 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़-बद्दी एनएच मार्ग के फोरलेन निर्माण को चल रही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की आगामी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया निशानदेही देकर और बेघर और बेरोजगार हो रहे लोगों को सैटल करने की सभा ने मांग उठाई है। तहसील बद्दी जनकल्याण सभा ने उपमंडल प्रशासन को इस संबंध में मांगपत्र सौंपा है और प्रशासन, सरकार व संबंधित विभाग से ग्रामीणों की सुध लेने की मांग की गई है। सभा के अध्यक्ष जगदीश चंद व हंसराज चंदेल, चरणदास की अगवाई में एसडीएम नालागढ़ से एक प्रतिनिधिमंडल मिला, जिसमें यशपाल शर्मा, दयानंद ठाकुर, गुरदयाल, धर्मपाल, रामकुमार, करुण चंदेल, चरणदास, प्यारे लाल कलसी, रामकुमार शर्मा, तरसेम लाल, हिमांशु शर्मा, रोशन लाल, भन सिंह, सीताराम, धर्मपाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। सभा के प्रधान जगदीश चंद व हंसराज चंदेल ने कहा कि मौजूदा समय में एनएच मार्ग की की जा रही भूमि अधिग्रहण में निशानदेही नहीं दी जा रही है और न ही यह बताया जाता है कि किस भू-मालिक की कितनी जमीन व मकान आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस एनएच मार्ग की जमीन अधिग्रहण से कई लोग बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे, जिन्हें दोबारा से स्थापित करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों की जमीन की कीमत कानून की धारा 26 के अनुसार इलाका की अधिकतम गांव शीतलपुर बद्दी की करीब 70 हजार रुपए के अनुसार चार गुना व इससे अधिकतम तय की जाए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति को कानून के अनुसार राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीनों का अधिग्रहण कानून व नियमों के तहत होना चाहिए, जिसके लिए लोगों की बैठक बुलानी अनिवार्य होती है और न ही कोई धारा 21 (5) के अनुसार नोटिस दिया गया है। सभी की मुख्य मांगों में आगामी भूमि अधिग्रहण निशानदेही व बेघर व बेरोजगार लोगों को सैटल किए जाए। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को आगामी कार्रवाई के लिए जिलाधीश व अतिरिक्त मुख्य सचिव को प्रेषित किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App